Monday, April 17, 2023

मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ!

 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

मुझे हर उस बात पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए जो मुझे चिंतित करती है।


 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

जिन्होंने मुझे चोट दी है मुझे उन्हें चोट नहीं देनी है।


 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

शायद सबसे बड़ी समझदारी का लक्षण भिड़ जाने के बजाय अलग हट जाने में है


 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

मैं हर आदमी से वैसा व्यवहार नहीं पा सकूंगी जिसकी मैं अपेक्षा करती हूँ।

 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

किसी का दिल जीतने के लिए बहुत कठोर प्रयास करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है और यह आपको कुछ नहीं देता, केवल खालीपन से भर देता है।

 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

जवाब नहीं देने का अर्थ यह कदापि नहीं कि यह सब मुझे स्वीकार्य है, बल्कि यह कि मैं इससे ऊपर उठ जाना बेहतर समझती हूँ।

 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

कभी-कभी कुछ नहीं कहना सब कुछ बोल देता है

 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

किसी परेशान करने वाली बात पर प्रतिक्रिया देकर आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण की शक्ति किसी दूसरे को दे बैठते हैं।


 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

मैं कोई प्रतिक्रिया दे दूँ तो भी कुछ बदलने वाला नहीं है। इससे लोग अचानक मुझे प्यार नहीं देगा।


 मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि...

जिंदगी तब बेहतर हो जाती है जब आप इसे अपने आसपास की घटनाओं पर केंद्रित करने के बजाय उसपर केंद्रित कर देते हैं जो आपके अंतर्मन में घटित हो रहा है। 


आप अपने आप पर और अपनी आंतरिक शांति के लिए काम करिए और आपको बोध होगा कि चिंतित करने वाली हर छोटी-छोटी बात पर प्रतिक्रिया 'नहीं' देना एक स्वस्थ और प्रसन्न जीवन का 'प्रथम अवयव' है. 

#royalfaqir





Friday, April 7, 2023

आखि़र कोई तो वजह रही होगी।

कोई तो आंधी आई होगी।
क़ही से तो सागर की‌ लहरें आई होंगी!
कुछ तो बरसात की बूंदें ही होंगी!
या होंगे कोई शब्दों के तीर!
जो खिलखिलाते चहरे की मुस्कान नम सी है।

आखि़र कोई तो वजह रही होगी
 आखि़र कोई तो वजह रही होगी !

RGS
#royalfaqir

Om Namah Shivaay!




Saturday, June 20, 2020

Mitti to sona

जर्रूरत है तो बस बरसात की बूँदो की फ़क़ीर; 
वरना औक़ात तो मिट्टी की भी सोना बनने की है!

Friday, June 19, 2020

Aj kal ku khoyi khoyi c rehti hu is dilkash dunia me,
Zindgi me badlav ayya hai, ya fir mere jeene ke tarique me !
Royalfaqir

Sunday, February 9, 2020

Om Namah Shivaay🔱

Aai Jindgi ab mae saas lena chahti hu....
Mere vajud se hi saari  bebasi  ki diware khol de.... Aai jindgi!